संस्था का कार्य
आज दिनांक 1.,9.2025 दिन सोमवार को अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था मुंबई नवी मुंबई की वेबसाइट का लोकार्पण नवी मुंबई के नेरुल द वाइव हाउस होटल में मुंबई अग्रहरि समाज की सभी कमेटियों के समक्ष किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अग्रहरि समाज के संरक्षक आदरणीय श्री राजेश हीरालाल गुप्ता अग्रहरि जी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा हुआ,,, सर्वप्रथम मुंबई की प्रख्यात सर्जन एवं हमारे समाज की गौरव डॉक्टर कंचन संदीप वैश्य ने वेबसाइट का लोकार्पण रिवन काट कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ मंचासीन करा कर अंगवस्त्र एवं श्रीफल दे कर सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया गया।इसके अतिरिक्त संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी मंचासीन कराया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था मुंबई नवी मुंबई के अध्यक्ष मुन्ना राजा राम जी ने किया।
इस अवसर पर संस्था की केंद्रीय कार्य समिति में दो नए सदस्यों को नामित किया गया जिसमें श्री कमलेश छोटेलाल वैश्य जी एवं श्री अनूप शिवप्रसाद अग्रहरि जी को अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था मुंबई नवी मुंबई की केंद्रीय कार्य समिति में शामिल किया गया।
वेबसाइट के विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें तथा अग्रहरि समाज की विभिन्न विसंगतियों,कमियों,कमजोरियों तथा खामियों के विषय पर अपना अपना विस्तृत विचार रखा एवं उसके निवारण के लिए विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किया।
संस्था के कार्य अध्यक्ष श्री बंकेश गुप्ता जी ने कहा की वेबसाइट के माध्यम से हम सभी एक दूसरे से जुड़े रह सकते हैं और टेक्नोलॉजी को हम अपने समाज के लिए एक वरदान के रूप में स्वीकार कर आगे बढ़े और सभी को समाज से जोड़े।
इस अवसर पर केंद्रीय संरक्षक श्री राजेश हीरालाल गुप्ता जी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की और संस्था के एक बहुत जरूरी कार्यक्रम जनगणना अभियान जो कि मुंबई नवी मुंबई क्षेत्र के अग्रहरि परिवारों गणना हेतु बनाया गया है फार्म की उपयोगिता और आवश्यकता को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा और सभी से आग्रह किया कि आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसे क्षेत्र के अग्रहरि परिवारों की जानकारी इस फार्म के माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड करे ताकि हमारी पहचान यहां राजनीतिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक तौर पर मजबूत हो सके, और पूरे देश के लोग मुंबई अग्रहरि परिवारों के बारे में जानना चाहें तो उनको सारी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मिल जाए।
कार्यक्रम में शंकर लाल राम प्रसाद परिवार के द्वारा चारों धाम का भात भंडारा आयोजन पर भी चर्चा हुई और उपस्थित सभी कमेटियों ने उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी सहमति दी।
इस कार्यक्रम में खार अग्रहरि वैश्य समाज संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल बंसी लाल जी और उनकी टीम, दादर कमेटी के संरक्षक कन्हैयालाल गुप्ता और उनकी टीम, वाशी कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक मोतीलाल और उनकी टीम, वसई विरार पालघर अग्रहरि वैश्य समाज संस्था के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार गुप्ता जी और उनकी टीम, डोंबिवली अग्रहरि समाज की अध्यक्ष सुरेश अग्रहरि और उनकी टीम, माटुंगा अग्रहरि समाज के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता और उनकी टीम, भायंदर अग्रहरि वैश्य समाज से श्री लक्ष्मी नारायण पदुम जी और उनकी टीम, मुंबई अग्रहरि वैश्य समाज संघ के अध्यक्ष श्री मंगल गुप्ता जी और उनकी टीम के साथ अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था की केंद्रीय कमेटी के संरक्षक श्री बलदेव गुप्ता जी ,श्री विनोद जी, कोषाध्यक्ष श्री श्याम शंकर जी, महामंत्री श्री गणपत गुप्ता जी, श्री गया प्रसाद जी, श्री शिव कुमार रवि जी, श्री अजय अग्रहरि, श्री राजेश अग्रहरि पप्पू जी, श्री महेंद्र गुप्ता, श्री प्यारचंद जी, श्री दिनेश जी, श्री आशीष जी,सहित मुंबई अग्रहरि समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुंबई नवी मुंबई में निवास कर रहे हैं तमाम स्वजाति बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन एस पी अग्रहरि ने किया। इस आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया और लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यक्रम के आयोजन कर्ता श्री शंकर लाल गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद दिया।
भोजनोपरान्त कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।
वेबसाइट की लिंक
https://agraharisamajvikassevasanstha.org/