संस्था का परिचय


कुशल शासकों,एवं नायको की कीर्ति किसी एक युग तक सीमित नहीं रहती। उनका लोकहितकारी चिंतन कालजयी होता है और युग-युगों तक समाज का मार्गदर्शन करता है। ऐसे नायको से न केवल समाज, जनता ,बल्कि सभ्यता और संस्कृति भी समृद्ध और शक्तिशाली बनती है। ऐसे नायकों की दृष्टि
में सर्वोपरि हित सत्ता का न होकर समाज एवं मानवता होता है। 
ऐसे ही महान व्यक्तित्व थे स्व.श्री हीरालाल बड़कू गुप्त जी। वे कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही, संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे। वे हमारे समाज के प्रणेता, संगठन के संस्थापक, व शांति के दूत थे। सचमुच उनका युग हमारे मुंबई अग्रहरि समाज की एक साकार संरचना थी
जिसमें उन्होंने अपने आदर्श जीवन-कर्म से, सकल मानव समाज को महानता का जीवन-पथ दर्शाया। उस युग में न लोग बुरे थे, न विचार बुरे थे और न कर्म बुरे थे। वै लोगो के विश्वास जुड़े थे। वे एक प्रकाश-स्तंभ थे, अपने समय के सूर्य थे।
आज उनको अपना नश्वर शरीर त्यागे हुये दो साल बीत गया।

“अग्रहरि समाज की प्रगति, शिक्षा, संस्कृति और सेवा कार्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आगे बढ़ें — समाज के उत्थान में दें अपना अमूल्य योगदान और बनें इस गौरवशाली यात्रा का हिस्सा।”

संस्थापक का परिचय

श्री हीरालाल बड़कू अग्रहरि जी भी इसी कोटि की एक महान विभूति है,
इनका जन्म उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली की सलोन तहसील के अंतर्गत कपूरीपुर गांव में 18 अगस्त 1945 को श्री रामनारायण अग्रहरि उर्फ बड़कू एवं माता श्रीमती देवकली के घर हुआ था, तीन भाई क्रमशः जवाहरलाल ,मोतीलाल, हीरालाल और तीन बहनों में यह सबसे छोटे थे….
पारिवारिक आवश्यकताओं और आभावों को देखते हुए इन्होंने सन 1970 मे महाराष्ट्र कि मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाई, और अपनी मेहनत के बल पर इन्होंने आर्थिक तौर पर सफलता के नए आयाम स्थापित किए… जीवन के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण तथा कर्म शक्ति में अटूट विश्वास रखने वाले
श्री हीरालाल बड़कू अग्रहरि का नाम हमारे अग्रहरि समाज के ध्रुव तारे के समान है ,आप की मधुर वाणी में एक अद्भुत सम्मोहन था, बड़ों के प्रति असीम श्रद्धा ,सम वयस्कों के प्रति प्रेम और छोटों के प्रति स्नेह आशीर्वाद आपके व्यक्तित्व की सहज विशेषता थी।
अपने नाम के अनुरूप दया ,दान शीलता ,सहनशीलता ,नैतिकता, सत्य निष्ठा, त्याग ,साहस ,दृढ़ संकल्प ,मैत्री ,सहयोग भाव इन सभी गुणों की उपस्थिति इनके महान व्यक्तित्व को दर्शाती है।

“अग्रहरि समाज की गरिमा, इतिहास और योगदान को जानें – अभी डाउनलोड करें हमारा विस्तृत पीडीएफ दस्तावेज़ और जुड़ें इस समर्पित सामाजिक संस्था से!”

संस्था का कार्य

  •  समाज मे व्याप्त कुरीतियो और अशिक्षा तथा दहेज के खिलाफ लोगों को जागरूक किया

  • मुंबई में पिछले दिनों अपने समाज के एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल परिवार जो कि आर्थिक रूप से काफी परेशान हो गया था उसे संबल प्रदान करते हुए ₹40000 की सहायता प्रदान किया ।
  • उत्तर प्रदेश अग्रहरि वैश्य समाज संगठन की युवा अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार जी उपाध्यक्ष श्री उमेश जी सुल्तानपुर
    अग्रहरि समाज के अध्यक्ष श्री रवि जी और कई अन्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ जा कर के पूजा के परिवार को आर्थिक सहायता दी जिसमें अखिल भारतीय अग्रहरि समाज की ओर से पूजा को प्रशिक्षित करने वाली संस्था को ₹11000 और राजेश हीरालाल गुप्ता जी ने स्वयं अपनी तरफ से पूजा के माता-पिता को ₹25000 नगद सहायता राशि दी

गतिविधि

नवी मुंबई महानगर पालिका ने अग्रहरी समाज के लिए एक मार्ग का नामकरण अग्रहरि मार्ग किया… यह अवसर पूरे देश के अग्रहरि समाज के लिए बड़े ही गर्व का विषय है ,नवी मुंबई महानगर पालिका के द्वारा अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था के लिए और उनके संस्थापक स्वर्गीय हीरालाल बड़कू गुप्ता के लिए एक महान श्रद्धांजलि है

अग्रहरि समाज विकास सेवा संस्था मुंबई नवी मुंबई के तत्वाधान में चौथे वर्ष भी अग्रहरि प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया गया ।जिसमे अग्रहरि समाज के युवाओं को लेकर के दस टीमों ने अपनी सहभागिता दी और सभी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया और अंत में फाइनल मैच अग्रहरि फाइटर एवं ग्रैंड प्लाजा टीमों के बीच हुआ जिसमें ग्रैंड प्लाजा टीम ने एक रोमांचक मैच में एक रन से जीत हासिल कर विजेता बने।

कोरोना गाइडलाइन के चलते एक सादे समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री विलास भोइर जी एवं अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता जी के द्वारा नामकरण शिला पट्टिका का लोकार्पण किया गया।

फोटो गैलरी

संस्था के साझेदार

आग्रहरी समाज सेवा विकास संस्था एक गैर-सरकारी संगठन है जो आग्रहरी समुदाय के सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उत्थान के लिए कार्यरत है।

कार्य

गतिविधि

संपर्क करें